UP: अखिलेश दुबे का करीबी इंस्पेक्टर गिरफ्तार…45 पुलिसकर्मी निलंबित, एसीपी और डीसीपी की जांच के बाद कार्रवाई

कानपुर में अधिवक्ता अखिलेश दुबे, धीरज उर्फ दीनू उपाध्याय से दोस्ती और अनुशासनहीनता में 45 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई सात दिन के अंदर डीसीपी और एसीपी हेडक्वार्टर की जांच के बाद की गई है। इनमें इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेडकांस्टेबल और फॉलोअर शामिल हैं। इन्हीं में से दीनू और अखिलेश दुबे से संबंध रखने के आरोपी 16 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। अभी करीब 80 के आसपास पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच चल रही है। इनमें कुछ पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे हैं। कमिश्नरी पुलिस की क्राइम ब्रांच, एसआईटी और एलआईयू ने अखिलेश दुबे और दीनू उपाध्याय से दोस्ती रखने, उनका सहयोग करने और जमीन संबंधी मामलों में संलिप्त होने वालों की जांच कराई। यह जांच मुखबिर, कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन और गवाहों के बयानों के आधार पर हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 05:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: अखिलेश दुबे का करीबी इंस्पेक्टर गिरफ्तार…45 पुलिसकर्मी निलंबित, एसीपी और डीसीपी की जांच के बाद कार्रवाई #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #AkhileshDubeyKanpur #SubahSamachar