Kanpur Air Pollution: शहर के बदतर हुए हालात, एक्यूआई चार सौ पार, ये इलाके रहे सबसे प्रदूषित

कानपुर में पारा गिरने और कोहरे का स्तर बढ़ने के साथ ही एक बार फिर हरियाली से घिरा आईआईटी क्षेत्र शहर का सबसे प्रदूषित क्षेत्र बन गया। रविवार को आईआईटी में प्रदूषण का स्तर चार सौ के पार दर्ज किया गया। वहीं, नेहरूनगर से लेकर किदवईनगर और कल्याणपुर में भी शनिवार रात से लेकर रविवार दिन तक हवा दमघोंटू बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार को आईआईटी क्षेत्र में हवा गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 449 रहा जबकि किदवईनगर में 341, कल्याणपुर में 432 और नेहरूनगर में एक्यूआई 443 तक गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी कोहरा बढ़ने की वजह से हालात अभी और खराब रहने की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि चूंकि आईआईटी के आसपास के क्षेत्र में निर्माण गतिविधियां काफी ज्यादा हो रही हैं। ऐसे में उस क्षेत्र में उड़ने वाले धूल के कण कोहरे और ठंड की वजह से सतह से ज्यादा ऊपर नहीं जा पा रहे। इस वजह से सीपीसीबी के प्रदूषण का स्तर मांपने वाले सेंसर ज्यादा प्रदूषण का आंकड़ा पेश कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 18:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur Air Pollution: शहर के बदतर हुए हालात, एक्यूआई चार सौ पार, ये इलाके रहे सबसे प्रदूषित #CityStates #Kanpur #UttarPradeshNews #KanpurNews #UpNews #AirQualityIndex #AirQualityIndexKanpur #Pollution #AirPollution #IitKanpur #SubahSamachar