Kanpur: बेटी को स्कूल भेजकर मां ने फंदा लगा दी जान, शव देख चीख पड़ी मासूम

गोविंदनगर थाना क्षेत्र के नौरैयाखेड़ा में मंगलवार की सुबह बच्चे को स्कूल भेजने के बाद महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। स्कूल से लौटने पर चार वर्षीय बेटी ने फंदे से मां का शव लटका देखा तो चीखकर बिलखने लगी। प्रमोद सिंह वेल्डर हैं। परिवार में बेटी शालू और पत्नी माया (28) थीं। प्रमोद ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह बेटी के स्कूल जाने के बाद वह भी काम पर चले गए थे। घर पर पत्नी अकेली थी। दोपहर बाद बेटी स्कूल से घर पहुंचीं तो दरवाजा खुला पाकर कमरे में गई जहां मां को फंदे से लटका देख चीख पड़ी। आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और उन्हें फोन पर जानकारी दी। पुलिस की मौजूदगी में फंदे से शव उतारा गया। प्रमोद के अनुसार कोई भी ऐसी बात नहीं थी जिस कारण माया ने यह कदम उठाया। गोविंदनगर इंस्पेक्टर रीकेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता सके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 19:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: बेटी को स्कूल भेजकर मां ने फंदा लगा दी जान, शव देख चीख पड़ी मासूम #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #CommittedSuicide #SuicideNews #SubahSamachar