UP: अभिनेता सोनू सूद और रेसलर खली भी बने ठग का शिकार, विदेशियों से भी हड़पी रकम…दुबई पुलिस कर सकती है संपर्क

दुबई, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, मलेशिया, जापान के लोगों के साथ फिल्म अभिनेता सोनू सूद और रेसलर खली भी शातिर महा ठग रवींद्रनाथ सोनी का शिकार बन गए। ठग ने उनसे भी निवेश के नाम पर मोटी रकम हड़प ली। कुछ सुबूत कमिश्नरी पुलिस को मिले हैं। पुलिस दोनों से शुक्रवार को संपर्क कर सकती है। अभिनेता के कुछ जानने वालों को एफआईआर कराने के लिए कहा गया है। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र में दर्ज हुई ठगी की एफआईआर के आरोपी रवींद्रनाथ सोनी की गिरफ्तारी के बाद से कई मामले खुलते जा रहे हैं। उसकी निवेश के नाम पर बनाई गई ब्लू चिप समेत 11 अन्य कंपनियों के नाम सामने आए हैं। अब तक मिले सुबूतों में आरोपी ने कंपनी के प्रमोशन के लिए अभिनेता सोनू सूद और रेसलर द ग्रेट खली से अनुबंध किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 02:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: अभिनेता सोनू सूद और रेसलर खली भी बने ठग का शिकार, विदेशियों से भी हड़पी रकम…दुबई पुलिस कर सकती है संपर्क #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SonuSood #GreatKhaliTags(max10)TagsTags... #SubahSamachar