Kanpur Accident: कोहरे के कारण हाईवे पर भिड़े वाहन, डंपर के केबिन में फंसा चालक; तीन घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को घने कोहरे की वजह से देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। नरवल मोड़ पर कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर खड़े वाहन में फतेहपुर से कानपुर की ओर जा रहा डंपर पीछे से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर चालक अजय (40) पुत्र सतवीर निवासी ग्राम विटवारा जिला हिसार हरियाणा, केबिन में बुरी तरह फंस गया। फायर बिग्रेड प्रभारी राहुल नंदन ने बताया कि 17 जनवरी की रात करीब एक बजे मिनी कंट्रोल से सूचना मिली कि नरवल मोड़ पर दुर्घटना हुई है और एक व्यक्ति वाहन में फंसा हुआ है। सूचना मिलते ही एफएस हर्बल यूनिट, नरवल एफएस और कर्नलगंज एफएस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 11:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur Accident: कोहरे के कारण हाईवे पर भिड़े वाहन, डंपर के केबिन में फंसा चालक; तीन घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #KanpurAccident #SubahSamachar