Kanpur Accident: नाबालिगों ने 80 की रफ्तार में दौड़ाई बाइक, वृद्धा को 10 मीटर घसीटा…मौत, CCTV खंगाल रही है टीम
कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में केडीए काॅलोनी के पास रविवार सुबह नाबालिगों ने 80 की रफ्तार में बाइक दौड़ाई। वृद्धा को टक्कर मारते हुए 10 मीटर तक घसीटते ले गए। हादसे में वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। पकड़े जाने के डर से आरोपी भाग निकले। वहीं, देर रात इलाज के दौरान वृद्धा ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम भेजा है। मेहताब मार्केट जलसा गेस्ट हाउस के पास बस्ती में रहने वाली तारा बानो (70) अपनी नातिन मुफीदा के साथ रहती थीं। बेटा कुसुमुद्दीन गुवाहटी में ईंट भट्ठे में काम करता है। मुफीदा ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह करीब 10 बजे नानी अपने भतीजे रोशन अली के घर पैदल केडीए काॅलोनी जा रही थीं। पीछे से आ रहे बाइक सवार नाबालिगों ने तेज रफ्तार में उन्हें टक्कर मारी। अनियंत्रित रफ्तार से उन्हें समेटते हुए गिर गए। इसके बाद आरोपी पास की गली से भाग निकले।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 09:13 IST
Kanpur Accident: नाबालिगों ने 80 की रफ्तार में दौड़ाई बाइक, वृद्धा को 10 मीटर घसीटा…मौत, CCTV खंगाल रही है टीम #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #KanpurAccident #SubahSamachar
