Aarav Suicide Case: 60-65 बार गूगल सर्च कर जुटाई बीमारी की जानकारी, खुद ही ढूंढ रहा था लक्षण और इलाज

कानपुर में इकलौते बेटे आरव मिश्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस के बाद पिता व अन्य परिजन शव लेकर घर पहुंचे तो मां का रो-रोकर हाल बेहाल रहा। वहीं, पुलिस की जांच में पता चला है कि आरव ने अपनी बीमारी के बारे में 60-65 बार गूगल में सर्च किया। कोहना थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि छात्र आरव सीजोफ्रेनिया बीमारी से एक साल से परेशान था। इसके लिए परिजनों को बिना बताए वह लक्षण के अनुसार गूगल में बीमारी सर्च कर जानकारी जुटाता रहा। उन्होंने बताया कि एक साल से करीब उसने 60-65 बार गूगल में बीमारी को सर्च किया है। बताया कि मामले की और गहनता से जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 06:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aarav Suicide Case: 60-65 बार गूगल सर्च कर जुटाई बीमारी की जानकारी, खुद ही ढूंढ रहा था लक्षण और इलाज #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #AaravSuicideCase #KanpurSuicide #Schizophrenia #SubahSamachar