Kanpur: चोरी की फिराक में घर में घुसा युवक, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, पूछताछ जारी
कानपुर में महाराजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सरसौल में शनिवार भोर पहर एक युवक को चोरी की नीयत से दीवार फांदकर घर में घुसते हुए ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। युवक ने अपना नाम फैसल हुसैन और खुद को सरसौल निवासी बताया। पहले उसने रिश्तेदार के घर आने की बात कही, फिर दवा लेने की बात कहकर गाड़ी का हवाला दिया, लेकिन मौके पर कोई बाइक नहीं मिली। ग्रामीणों ने युवक को सरसौल चौकी पहुंचाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 09:51 IST
Kanpur: चोरी की फिराक में घर में घुसा युवक, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, पूछताछ जारी #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar