UP: हॉकी के स्वर्णिम अध्याय पर ग्रीनपार्क में कर दिया खेल, पुरानी टी-शर्ट पहनाकर कराया मैच, पढ़ें मामला

कानपुर में भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को जहां देश भर में कई आयोजन हुए। वहीं, शहर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में सिर्फ औपचारिकता निभाई गई। यहां प्रतियोगिता के नाम पर अभ्यासरत खिलाड़ियों के बीच ही दो टीमें बनाकर मैच कराया गया। इसमें कई के पैरों में जूते तक नहीं थे। इसके अलावा मैच के दौरान कई बार कुत्ते तक मैदान पर दौड़ते नजर आए। हॉकी इंडिया ने भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शहर में विभिन्न आयोजन के लिए पांच नवंबर तक आवेदन मांगे थे। वहीं जिला हॉकी संघ ने कोई आवेदन ही नहीं किया। इसके बजाय संघ ने खेल विभाग को प्रतियोगिता कराने के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट भेज दी। इस पर खेल विभाग भी सक्रिय नहीं हुआ। इससे शुक्रवार को जब पूरे देश में सुबह 11 बजे प्रतियोगिताएं शुरू हुई, तो ग्रीनपार्क का मैदान सूना पड़ा था। दोपहर बाद अभ्यास करने पहुंचे खिलाड़ियों को पिछली प्रतियोगिता की टी-शर्ट पहनाकर चार बजे मैच शुरू कराया गया। इस दौरान मैदान पर कई बार कुत्ते घूमते नजर आए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 11:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: हॉकी के स्वर्णिम अध्याय पर ग्रीनपार्क में कर दिया खेल, पुरानी टी-शर्ट पहनाकर कराया मैच, पढ़ें मामला #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #GreenParkStadium #Hockey #SubahSamachar