Kanpur: रकम दोगुनी करने का लालच दिखा 500 ग्रामीणों से एक करोड़ की ठगी

रकम दोगुनी करने का झांसा देकर निजी कोऑपरेटिव सोसाइटी के शातिरों ने अपने एजेंटों के जरिए करीब 500 ग्रामीणों को फंसाकर एक करोड़ से ज्यादा की रकम जमा कराई। रातोंरात ऑफिस बंद कर रफूचक्कर हो गए। पीड़ितों ने एजेंटों पर दबाव बनाया तो वह कल्याणपुर स्थित मुख्य शाखा पहुंचे जहां उन्हें चेक दिए गए जो बाउंस हो गए। बाद में शातिर मुख्य शाखा भी बंद कर फरार हो गए। अब पीड़ित और एजेंट ने मिलकर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की। जांच के लिए उन्हें कल्याणपुर की पनकी रोड चौकी बुलाया गया। बीघापुर निवासी विश्राम ने बताया कि वह 15 साल पहले आजाद नगर नवाबगंज निवासी एक व्यक्ति के साथ निजी कंपनी में काम करते थे। कंपनी बंद होने के बाद वह व्यक्ति वर्ष 2013 में मिला और एक नई कंपनी के बारे में बताया। दोगुनी कमाई का लालच देते हुए क्षेत्र में ब्रांच ऑफिस खोलने की बात कही। उनकी मदद से बीघापुर के संदेही नगर बस स्टैंड के पास किराये की बिल्डिंग में ब्रांच ऑफिस खुला और उसके बाद विधा विलास, जियालाल, राजकुमार शुक्ला, प्रताप नारायण, सुनील जगत नारायण, श्रीराम समेत दर्जनों एजेंट बनाकर वर्ष 2013 से 2021 तक आसपास के गांवों से करीब 500 लोगों को जोड़ा गया। पांच हजार से लेकर पांच लाख रुपये तक ग्रामीणों ने जमा कराए। एक करोड़ से ज्यादा रकम जमा हो गई। इसी दौरान ब्रांच ऑफिस बंद कर शातिर भाग गया। जब लोगों को पता चला तो एजेंटों पर पैसे वापसी का दबाव पड़ने लगा। 13 दिसम्बर 21 को कुछ एजेंट और पीड़ित कल्याणपुर के पनकी रोड पर स्थित मुख्य ऑफिस पहुंचे जहां पर शातिरों ने उन्हें मौके पर ही 22 चेक दे दिए। सभी चेक बाउंस होने पर पीड़ित और एजेंट कल्याणपुर आकर शातिरों को खोजने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ दिन पहले पीड़ितों ने जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की। कल्याणपुर पुलिस ने उन्हें बुलाया और घटना व शातिरों के बारे में पूछताछ की जिसके बाद उन्हें घटनास्थल बीघापुर बताकर वापस कर दिया। पीड़ित विद्यानिवास के मुताबिक वर्ष 2023 में 114 लोगों की मैच्योरिटी लग चुकी थी जबकि अब सबकी पूरी हो गई है। कंपनी के डायरेक्टर ने मकान और मुख्य शाखा वाली जमीन बेच दी और भाग गया। वहीं राहुल ने बताया कि डायरेक्टर, मैनेजर और नवाबगंज के आजाद नगर निवासी लीडर ने मिलकर खेल कर दिया।गांव जाने की हिम्मत नहीं होती, लोगों के ताने जीने नहीं देते। कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मामला उन्नाव जिले से जुड़ा हुआ है लेकिन हेड ऑफिस कल्याणपुर था। इसलिए मामले की जांच कराएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 23:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: रकम दोगुनी करने का लालच दिखा 500 ग्रामीणों से एक करोड़ की ठगी #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #Crime #CrimeNews #SubahSamachar