Kanpur: दुकान का ताला तोड़कर 2.5 लाख की चोरी, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही पुलिस

बिधनू थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे प्रेमपुरवा गांव के पास बुधवार देर रात नकाबपोश चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर नकदी समेत करीब ढाई लाख का माल पार कर दिया। अफजलपुर गांव निवासी देवेंद्र यादव की प्रेमपुरवा के पास हाईवे किनारे बिल्डिंग मटेरियल और पशु आहार की दुकान है। देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम सात बजे दुकान बंदकर घर चले गए। देर रात एक बजे चोर शटर का ताला तोड़कर गुल्लक में रखे दो लाख रुपये, एलईडी समेत अन्य माल चोरी कर ले गए। गुरुवार सुबह वारदात का पता चला। पुलिस को दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में चार चोर नजर आए।बिधनू इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि संदिग्ध से पूछताछ के साथ चोरों की तलाश की जा रही है। वहीं, चोर सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर की जगह टीवी का सेटटॉप बॉक्स उठा ले गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 21:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: दुकान का ताला तोड़कर 2.5 लाख की चोरी, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही पुलिस #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #Crime #CrimeNews #SubahSamachar