Kanpur: प्लॉट बेचने का झांसा देकर 15.30 लाख हड़पे, पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बर्रा तीन में प्लाॅट बेचने का झांसा देकर जालसाजों ने कारोबारी से 15.30 लाख रुपये हड़प लिए। कारोबारी की पत्नी ने महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रतनलालनगर निवासी लव गेरा पोल्ट्री फार्म संचालक हैं। उन्होंने बताया कि गुजैनी निवासी प्रापर्टी डीलर राकेश कुमार ओझा उर्फ घनश्याम के माध्यम से रतनलालनगर की सुमन आहूजा के बर्रा स्थित प्लाॅट का सौदा हुआ। आठ जनवरी 2021 को रजिस्टर्ड एग्रीमेंट हुआ। इसमें 25.50 लाख रुपये प्लॉट की कीमत तय हुई। दिसंबर 2021 में सुमन और राकेश के कहने पर उन्होंने अरुण आनंद के खाते में सात लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। छह जनवरी को 8,30,000 रुपये सुमन के खाते में ट्रांसफर किए। शेष रकम रजिस्ट्री के बाद देने की बात हुई थी, जिसके लिए तीन महीने का समय तय हुआ था। रजिस्टर्ड एग्रीमेंट में राकेश और गांधीनगर निवासी दोस्त पंकज कुमार सिंह गवाह है। उन्होंने कई बार रजिस्ट्री के लिए जोर दिया, लेकिन सुमन और राकेश उन्हें आश्वासन देकर टरकाते रहे। बाद में पता चला कि सुमन ने जून 2023 में प्लाॅट की रजिस्ट्री राकेश ओझा के नाम पर कर दी है। आरोप है कि जानकारी के बाद उन्होंने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इंस्पेक्टर गोविंदनगर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 10, 2025, 18:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: प्लॉट बेचने का झांसा देकर 15.30 लाख हड़पे, पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #CrimeNews #SubahSamachar