Kanpur: कालाबाजारी पर खाद व बीज की 14 दुकानें व गोदाम सील

कानपुर केसरसौल में खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन ने 14 दुकानें और गोदाम सील कर दिए हैं।निजी खाद दुकानदारों द्वारा यूरिया व डीएपी खाद तय कीमत से अधिक में बेचे जाने की शिकायत पर एसडीएम नर्वल गुलाब चंद्र अग्रहरि व एसडीएम बिल्हौर रश्मि लांबा ने गुरुवार को जांच कराई। जांच में आयुष खाद भंडार करबिगवां नर्वल, संतोष ट्रेडर्स सचौली भीतरगांव, यादव ट्रेडर्स कीसाखेड़ा, मां भगवती कृषि सेवा केंद्र नर्वल, कटियार बीज व खाद भंडार मकनपुर, यादव बीज भंडार ककवन, अनुज खाद व बीज भंडार ककवन, यादव किसान सेवा केंद्र व यादव खाद भंडार उट्ठा ककवन, साधन सहकारी समिति देवपालपुर, पीसीएफ केंद्र चौबेपुर, शुक्ला खाद भंडार शिवराजपुर, श्रेयांश ट्रेडर्स चौबेपुर, कृष्णा खाद व बीज भंडार शिवराजपुर की दुकानों में कीमत से अधिक दाम लेकर बिक्री सामने आई। शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण व कृषि रक्षा अधिकारी ने दुकानों को सील कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 00:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: कालाबाजारी पर खाद व बीज की 14 दुकानें व गोदाम सील #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #Fertilizers #BlackMarketing #Godowns #SubahSamachar