Kannauj: भट्ठा लूट कांड में नवाब और नीलू की कोर्ट में पेशी, पुलिस से हुई नोकझोंक
भट्ठा लूट कांड में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव और उनके भाई नीलू यादव की शनिवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) हरिप्रसाद की अदालत में पेशी हुई। इस दाैरान परिजन से मिलने को लेकर आरोपियों की पुलिस से नोकझाेंक भी हुई। कई घंटे तक हुई बहस के बाद दोनों को वापस जेल भेज दिया। इस दौरान कोर्ट परिसर छावनी बना रहा।ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी भी की गई। शनिवार को पुलिस के विशेष वाहन से बांदा जेल से पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव और कौशांबी जेल से कड़ी सुरक्षा में नीलू यादव को कचहरी लाया गया। सुरक्षा के लिए सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय, सदर कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह, तालग्राम थानाध्यक्ष ध्यानेंद्र प्रताप सिंह, सकरावा थानाध्यक्ष विनय शर्मा, ठठिया थानाध्यक्ष देवेश कुमार, यातायात निरीक्षक रविशंकर त्रिपाठी तैनात रहे। दोनों के कचहरी पहुंचने पर समर्थकों और वकीलों की भीड़ लग गई। हालांकि पुलिस ने सभी को हटा दिया। इस दाैरान नवाब और नीलू ने परिजन से कई बार मिलने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने नहीं मिलने दिया। इस पर नीलू यादव की सिपाहियों और इंस्पेक्टर से तीखी नोकझाेंक भी हुई। बहस पूरी होने के बाद दोनों को कोर्ट से लाकर पुलिस के बंद वाहन में बिठा दिया गया। वारंट मिलने के बाद दोनों को वापस भेजा गया। सदर कोतवाल ने बताया कि डेढ़ घंटे की बहस के बाद गिरफ्तारी की अवधि को 14 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया। मौसेरे भाई के बेटे ने दर्ज कराया था मुकदमा पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव व नीलू यादव समेत सात नामजद और 13 अज्ञात लाेगों के खिलाफ उसके मौसेरे भाई सौरभ यादव के बेटे विशाल ने ईंट-भट्ठे पर लूटपाट का मुकदमा वारदात के दो साल बाद 11 नवंबर 2025 को दर्ज कराया था। शहर के मोहल्ला छिपट्टी निवासी विशाल ने बताया कि 19 नवंबर 2023 को दोपहर दो बजे नवाब सिंह, नीलू यादव, सचिन यादव, सुरजीत यादव, प्रदीप यादव, विराट मौर्य व शिवम दुबे 12-13 साथियों के साथ ग्राम देवधरापुर स्थित उसके ईंट-भट्ठे पर आए। इन लाेगों ने रंगदारी मांगी। विरोध करने पर फायरिंग की और गोलक में रखे 1.50 लाख रुपये लूट लिए। आरोपी करीब 20 लाख रुपये की ईंट और 15 लाख रुपये का सामान लूट ले गए। आरोपियों ने भट्ठा की चिमनी को भी क्षति पहुंचाई और चाचा विपिन यादव की बाइक भी लूट ली। आरोपियों के भय के कारण वह दोबारा भट्ठा चालू नहीं कर पाया और घर भी छोड़ना पड़ा। पुलिस इसी मामले में विवेचना कर रही है। शनिवार को इसी मामले में दोनों की कोर्ट में पेशी हुई। 11 अगस्त 2024 से जेल में बंद है नवाब सिंह यादव पुुलिस ने नवाब सिंह यादव को 11 अगस्त 2024 को चौधरी चंदन सिंह डिग्री कॉलेज के एक कमरे से गिरफ्तार किया था। उस पर एक किशाेरी ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। बाद में पुलिस ने नीलू यादव को साक्ष्य मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल में बंद रहने के दौरान डॉक्टर दंपती को धमकाने के दो, गैंगस्टर के दो और भट्ठा लूट कांड का मुकदमा दर्ज किया था। सभी मामलों में कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 16:40 IST
Kannauj: भट्ठा लूट कांड में नवाब और नीलू की कोर्ट में पेशी, पुलिस से हुई नोकझोंक #CityStates #Kanpur #Kannauj #KannaujNews #UpNews #SubahSamachar
