Kannauj: गॉर्नियर कलर वैन दे रही है इत्रनगरी के बालों को नया रंग, फ्री हेयर कलर के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
खुशबू के शहर कन्नौज में 10 दिनों से एक बेहद खास और रंगीन अभियान चल रहा है। गॉर्नियर कलर वैन कैंपेन अमर उजाला और गॉर्नियर के संयुक्त प्रयास से इस अनोखे अभियान में एक खास तरह की सुसज्जित कैंटर वैन, शहर की गलियों में घूम-घूमकर लोगों को बिल्कुल मुफ्त में हेयर कलर और एक्सपर्ट कंसल्टेशन की सुविधा दे रही है। अभियान की शुरुआत 19 जुलाई से हुई है। इस अनोखी सेवा का लाभ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उठा रहे हैं। यह वैन मकरंदनगर, लाखन चौराहा, तिर्वा रोड, सरायमीरा जैसे इलाकों में भी पहुंची तो लोगों की बढ़-चढ़कर भागीदारी की। लोगों को एक वर्चुअल ट्राय-ऑन सेटअप के जरिए यह देखने का मौका भी मिला कि कौन सा हेयर कलर उनके लुक पर अच्छा लगेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 02, 2025, 09:30 IST
Kannauj: गॉर्नियर कलर वैन दे रही है इत्रनगरी के बालों को नया रंग, फ्री हेयर कलर के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ #CityStates #Kannauj #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #AmarUjalaCampaign #AmarUjalaAndGarniersCampaign #SubahSamachar