Kanjhawala Case: ओयो होटल में युवती और उसकी सहेली ने बुक कराया था कमरा, पुलिस का दावा- आसपास नहीं था कोई ईवेंट

बाहरी जिला पुलिस मृतका की सहेली के पास मृतका के मोबाइल की कॉल रिकॉर्ड व लोकेशन से पहुंची थी। पुलिस ने मृतका की कॉल डिटेल निकलवाई, तो उसके मोबाइल पर सहेली की सात बजे के पास कॉल थी। पुलिस मृतका की लोकेशन के आधार पर ओयो होटल कमल के पास पहुंची। वहां पुलिस को चार ओयो होटलों के अलावा कुछ नहीं मिला। यहां पर कोई ईवेंट कार्यक्रम नहीं मिला। पुलिस ने होटलों के रजिस्टरों को खंगालना शुरू किया। बाहरी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने जब तीसरे ओयो होटल कमल के मेहमानों के प्रवेश वाला रजिस्टर खंगाला तो उसमें एंट्री मिली। इस होटल में मृतक युवती व उसकी सहेली के नाम कमरा बुक था। यहां से मृतका की सहेली का मोबाइल नंबर मिला। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। इसके बाद पुलिस मृतका की सहेली के घर पहुंच गई। ओयो होटल से सहेली का घर करीब ढाई किमी था। सिर्फ 15 मिनट का रास्ता था। युवती किसी ईवेंट कार्यक्रम में नहीं गई थी। पुलिस ने ओयो होटल में आए पांच-सात युवकों से भी पूछताछ कर ली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 21:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanjhawala Case: ओयो होटल में युवती और उसकी सहेली ने बुक कराया था कमरा, पुलिस का दावा- आसपास नहीं था कोई ईवेंट #CityStates #DelhiNcr #KanjhawalaAccident #दिल्लीरेप #CaseLikeNirbhaya #DelhiAccidentVictimMother #सुल्तानपुरी #दिल्लीमेंअमनविहार #अमनविहार #सुल्तानपुरीथाना #कंझावलाइलाका #DelhiCarHitAccident #DelhiAccident #DelhiCarAccident #SubahSamachar