Kangra News: भूस्खलन से खतरे की जद में कांगड़ा कला संग्रहालय

धर्मशाला। जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित कांगड़ा कला संग्रहालय पर भूस्खलन का खतरा मंडराने लगा है। लगातार हो रही बारिश के चलते संग्रहालय परिसर के साथ बस अड्डा की ओर की ढलान से मलबा और पेड़ गिर रहे हैं। इससे संग्रहालय भवन के डंगे ढहने का खतरा उत्पन्न हो गया है। यदि बारिश का यह सिलसिला यूं ही जारी रहा, तो संग्रहालय भवन भी भूस्खलन की चपेट में आ सकता है।कांगड़ा कला संग्रहालय ऐतिहासिक धरोहरों का केंद्र है, जिसे देखने देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं। भवन को नुकसान पहुंचने की स्थिति में भारी जानमाल का खतरा हो सकता है। पिछले वर्ष भी बस अड्डा की एंट्री के साथ स्थित इसी ढलान से मलबा गिरा था, और अब वही इलाका दोबारा सक्रिय हो गया है।संग्रहालय भवन के ठीक नीचे एचआरटीसी बस अड्डा की ओर की गई खुदाई के कारण ढलान कमजोर हो चुकी है। भूस्खलन से लगातार बढ़ रहे खतरे को देखते हुए कांगड़ा कला संग्रहालय की अध्यक्ष रितु मलकोटिया ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। इसके बाद डीसी ने एचआरटीसी के डीएम पंकज चड्ढा को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।रितु मलकोटिया ने बताया कि संग्रहालय को बचाने के लिए जल्द डंगा लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब तो हर रोज चिंता रहती है कि कहीं अचानक भारी भूस्खलन न हो जाए और पूरा भवन इसकी चपेट में आ जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 01, 2025, 20:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: भूस्खलन से खतरे की जद में कांगड़ा कला संग्रहालय #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar