काशी में कंगना रनौत की तस्वीरें: बाबा का दर्शन किया, नाव में बैठ 84 घाटों को निहारा; चाय पी और चाट खाया

Kangana Ranaut Kashi Visit:भाजपा सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि हम यही चाहते हैं कि बाबा का मंदिर हमें भव्य रूप में मिले, जैसा कि वह पहले हुआ करता था। वह उसी स्वरूप में रहे जैसा कि हम काशी के बारे में पुराणों में पढ़ा करते थे। उन्होंने कहा अयोध्या राममंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए पूरे देश की दिल की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। वह सोमवार को विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने पहुंचीं थीं। कंगना ने कहा कि रामराज में जो होता था वह आज दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राममंदिर पर ध्वजारोहण करेंगे और इसे पूरी दुनिया देखेगी। उन्होंने कहा कि काशी अब भव्य रूप में नजर आ रही है। प्रधानमंत्री ने हमेशा से कहा कि यह उनकी मां है। विश्वनाथ कॉरिडोर बहुत ही भव्य बना है। टीएमसी के एक विधायक की तरफ से कोलकाता में बाबरी मस्जिद की नींव रखने की बात पर कंगना ने कहा कि हम यहां आए हैं, हम हर धर्म का सम्मान करते हैं। मस्जिद हम बनाएंगे लेकिन वहां नहीं जहां मंदिर था या मंदिर है। इसका ध्यान हर संप्रदाय को रखना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 07:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




काशी में कंगना रनौत की तस्वीरें: बाबा का दर्शन किया, नाव में बैठ 84 घाटों को निहारा; चाय पी और चाट खाया #CityStates #Varanasi #KanganaRanaut #KashiVishwanathTemple #VaranasiNews #Bjp #SubahSamachar