Kullu News: किसानों का दर्द केंद्र सरकार से उठाने का आश्वासन दे गईं कंगना

आपदा के कारण फसल न बिकने और उत्पादन घटने से संकट झेल रहे जिले के 80 फीसदी किसानबोले- इस बार नहीं निकला बीज का खर्च, कृषि से ही निकालते हैं परिवार, बच्चों की पढ़ाई का खर्चसंवाद न्यूज एजेंसीउदयपुर (लाहौल-स्पीति)। जिले में मौसम की बेरुखी और प्राकृतिक आपदाओं ने किसानों को गहरी आर्थिक मुश्किल में डाल दिया है। जिले के करीब 80 फीसदी किसान फसल न बिकने और उत्पादन घटने से संकट झेल रहे हैं। इस बीच सांसद कंगना रणौत ने दिशा की बैठक में किसानों की समस्याएं सुनने के बाद आश्वासन दिया कि वह केंद्र सरकार के समक्ष केसीसी ऋण माफी और रियायत की मांग को मजबूती से रखेंगी।गौरतलब है कि इस बार प्रदेशभर के किसान-बागवान प्राकृतिक आपदा के दौर से गुजरे हैं। लाहौल-स्पीति जिले में 80 फीसदी से अधिक परिवार कृषि पर निर्भर हैं। इसी के सहारे परिवार का पालन पोषण, बच्चों की पढ़ाई इत्यादि का खर्च उठाते हैं। इस बार सड़कें बाधित रहने से फसलों की बिक्री न होने से पिट गए हैं। 30 फीसदी से अधिक किसान बीज की कीमत भी निकाल नहीं पाए हैं। ऐसे में किसानों पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। घाटी में किसान साल में एक बार ही फसल लेते हैं। अक्तूबर के बाद नवंबर से लेकर अप्रैल तक छह माह तक ठंड और बर्फबारी के चलते कृषि कार्य नहीं होते हैं। इस बीच किसानों को सर्दियों का राशन एकमुश्त उठाना पड़ता है। किसानों ने सरकार से बार-बार केसीसी ऋण माफ करने की गुहार लगाई है। किसान दुनी चंद, राम लाल, सोनम वांगचुक, पदम और वीर सिंह ने कहा कि शुक्रवार को मंडी की सांसद कंगना रणौत ने केलांग में दिशा की बैठक की अध्यक्षता की। किसानों-बागवानों के हितों की बात विधायक ने रखी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सांसद किसानों के केसीसी ऋण माफ करने की मांग को केंद्र सरकार में जरूर रखेंगी।--दिशा की बैठक के दौरान सांसद से आपदा के कारण किसानों के हुए नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार से केसीसी ऋण माफ करने अथवा इसमें रियायत दिलाने की सिफारिश की है। कुछ वर्षों से बाढ़ के कारण कई गांवों में हो रहे भूमि कटाव के मद्देनजर वन सरंक्षण अधिनियम में संशोधन में भी बात संसद में उठाने का अनुरोध किया है। लोगों को जमीन के बदले जमीन देने की बात पर सांसद कंगना ने सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए आश्वस्त किया। - अनुराधा राणा, विधायक --

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 21:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: किसानों का दर्द केंद्र सरकार से उठाने का आश्वासन दे गईं कंगना #KanganaAssuredToTakeUpTheFarmers'PainWithTheCentralGovernment. #SubahSamachar