Panipat News: कविता पाठ में कमलजीत, भाषण में संजना अव्वल

- आईबी पीजी कॉलेज में कवि जॉन कीट्स की जयंती पर हुई प्रतियोगितासंवाद न्यूज एजेंसी पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की टैगोर सोसायटी के तत्वावधान में कवि जॉन कीट्स की जयंती के उपलक्ष्य में कविता पाठ और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में साहित्यिक रुचि, सृजनशीलता और अभिव्यक्ति कौशल को प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने ओड टू ए नाईटेंगल, ओड ऑन ए ग्रेसियन और टू ओटोमन जैसी प्रसिद्ध कविताओं का भावपूर्ण पाठ किया। कविता पाठ में कमलजीत ने प्रथम, मानवी ने द्वितीय और मदीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संजना, द्वितीय स्थान साक्षी तथा तृतीय स्थान रूपांशी को मिला। प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक व उप-प्राचार्य डॉ. किरण मदान का विभागाध्यक्ष एवं टैगोर सोसाइटी की संयोजिका डॉ. नीलम ने स्वागत किया। प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक ने कहा कि जॉन कीट्स की कविताएं जीवन की नश्वरता, सौंदर्य और कल्पना के अद्भुत संगम का प्रतीक हैं। उप-प्राचार्य डॉ. किरण मदान ने कहा कि कीट्स की कविताएं आज भी पाठकों के हृदय में जीवित हैं और उनके विचार आधुनिक जीवन में भी समान रूप से प्रासंगिक हैं। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. नीलम दहिया ने कहा कि जॉन कीट्स केवल एक कवि नहीं, बल्कि एक संवेदनशील आत्मा थे, जिन्होंने जीवन की क्षण भंगुरता में भी शाश्वत सौंदर्य की खोज की। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे साहित्य को केवल पढ़ें नहीं, बल्कि उसे महसूस करें और अपने अनुभवों से जोड़ें। मौके पर सहायक प्रोफेसर रेशु, सहायक प्रोफेसर राहुल, द्वारा टैगोर सोसाइटी के सदस्य संजना, रूपांशी, सुषमा, अभिषेक, डॉ. निधि, डॉ. नेहा और रेखा शर्मा शामिल रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 06:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: कविता पाठ में कमलजीत, भाषण में संजना अव्वल #KamaljitToppedInPoetryRecitation #SanjanaToppedInSpeech #SubahSamachar