Kamal Haasan: सनातन विरोधी टिप्पणी करने पर कमल हासन को मिली जान से मारने की धमकी, जानिए मामला

हाल ही में एक कार्यक्रम में अभिनेता कमल हासन ने सनातन धर्म परटिप्पणी की थी, जिसे लेकर वो मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। टीवी एक्टर रविचंद्रन ने बहिष्कार की मांग करते हुए कमल हासन को जान से मारने की धमकी दी है। इस बयान के आते ही मनोरंजन जगत से लेकर राजनीतिक्षेत्र तक में हलचल मच गई है। कमल हासन को जान से मारने कीधमकी कई टेलीविजन शोज में काम कर चुके अभिनेता रविचंद्रन ने यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू मेंकमल हासन को एक नासमझ राजनेता कहा है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ अभिनेता की टिप्पणी के लिए वह उनका गला काट देंगे। इस बात से कमल हासन और उनके प्रशंसकों में चिंता की लहर दौड़ गई है। यह खबर भी पढ़ें:OTT This Week:'तेहरान' से 'सारे जहां से अच्छा' तक, इस हफ्तेओटीटी पर रिलीज होंगी ये धमाकेदार सीरीज और फिल्में किस बात पर कमल हासन का हो रहा विरोध हाल ही में अभिनेता सूर्या के एनजीओ के 15 साल पूरे होने के समारोह में कमल हासन शामिल हुए थे। इसमें उन्होंने NEET परीक्षा की आलोचना की थी और कहा था कि 2017 के बाद से इसने कई एमबीबीएस उम्मीदवारों के सपनों को कुचल दिया है । उन्होंने आगे कहा, शिक्षा ही एकमात्र हथियार है जो तानाशाही और सनातन धर्म की बेड़ियों को तोड़ सकती है। कोई और चीज अपने हाथ में मत उठाओ, क्योंकि शिक्षा बहुत बड़ी चीज है।' क्या है मामले का अपडेट धमकी आन के बाद कमल हासन की मक्कल नीधि मैय्यम पार्टी के सदस्यों ने रविवार को चेन्नई पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई और सुपरस्टार के लिए सुरक्षा की मांग की। इसके साथ ही सिनेमाघरों और ओटीटी पर भी उनकी फिल्मो को बहिष्कार करने की भीमांग की जा रही है। हालांकि, कमल हासन ने अभी तक इस परकोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 15:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kamal Haasan: सनातन विरोधी टिप्पणी करने पर कमल हासन को मिली जान से मारने की धमकी, जानिए मामला #Entertainment #National #KamalHaasan #KamalHaasanMovies #KamalHaasanCommentsOnSanatana #SubahSamachar