Lokah Chapter 1: रिलीज से पहले 'लोका' की कामयाबी पर क्या बोले थे निर्माता? कल्याणी प्रियदर्शन ने किया खुलासा
भारत की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म 'लोका चैप्टर 1' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। यह फिल्म 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रिलीज होने के सिर्फ 11 दिनों के अंदर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 82 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। फिल्म में चंद्रा नाम की एक लड़की की कहानी दिखाई गई है। चंद्रा के पास अलौकिक शक्तियां हैं। इस किरदार को कल्यानी प्रियदर्शन ने निभाया है। हाल ही में उन्होंने फिल्म के निर्माता के बारे में एक खुलासा किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 15:04 IST
Lokah Chapter 1: रिलीज से पहले 'लोका' की कामयाबी पर क्या बोले थे निर्माता? कल्याणी प्रियदर्शन ने किया खुलासा #Bollywood #Entertainment #National #KalyaniPriyadarshanOnDulquerSalmaan #LokahChapter1Chandra #IndianSuperheroFilm #FemaleLedSuperheroFranchise #KalyaniPriyadarshan #DulquerSalmaan #BoxOfficeSuccess #SubahSamachar