Bareilly News: ओपन अरमान पंजा लीग में कलीम शेख ने ओवरऑल चैंपियन

बरेली। इंडो बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन (यूपी आर्म्स रेसलिंग) की ओर से रविवार को संजय कम्युनिटी हॉल में अरमान पंजा लीग व बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आईबीएफए राष्ट्रीय सचिव नदीम खान ने बताया कि ओपन अरमान पंजा लीग में ओवरऑल चैंपियन का खिताब कलीम शेख के नाम रहा। वहीं 0 से 55 किग्रा में लक्की ठाकुर, 50-55 किग्रा में शीरान, 55-60 किग्रा में रोहित, 65-70 किग्रा में देव सक्सेना और 75-80 किग्रा वर्ग भार में युवराज ने प्रथम स्थान हासिल किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि निखिलेश्वर महाराज की ओर से पदक, प्रमाणपत्र, ट्रॉफी एवं जिम फिटनेस साइकिल से नवाजा गया। शिवम वार्ष्णेय, मनमोहन सिंह तनेजा, प्रशांत पंडित, सोनू बघेल, बीके सिंह, रहीस कुरेशी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। संवाद--------बॉडी बिल्डिंग में रोहित सोनकर बने बरेली श्रीबरेली। मिस्टर बरेली नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पूरे उत्तर भारत से लगभग 200 से ऊपर खिलाड़ियों ने भाग लिया। चैंपियन शिप देर रात संपन्न हुई। इसमें मिस्टर बरेली बॉडी बिल्डिंग में रोहित सोनकर बरेली श्री, फामूल अली मसल्स मेन एवं मोईन उद्दीन ने बेस्ट पोजर का खिताब हासिल किया। नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग का खिताब रामपुर के नईम खान के नाम रहा। विजेताओं को आईबीएफए के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु चौहान की ओर से जिम बटर फ्लाई मशीन, फ्रिज एवं बिग टीवी से नवाजा गया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 06:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: ओपन अरमान पंजा लीग में कलीम शेख ने ओवरऑल चैंपियन #KaleemSheikhDeclaredOverallChampionInOpenArmanPanjaLeague #SubahSamachar