Bijnor News: श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन निकाली कलश यात्रा

हल्दौर। गांव कुम्हारपुरा में ग्रामीणों द्वारा सात दिवसीय सप्ताह भक्ति ज्ञान यज्ञ के उपलक्ष पर श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन करीब 21 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर गांव में कलश यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई। कलशयात्रा के दौरान सुंदर झांकी में राधा कृष्ण आकर्षक का केंद्र बने रहे।गांव कुम्हारपुरा निवासी सुरेंद्र सिंह के आवास पर ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से में शनिवार की दोपहर करीब दो बजे सप्ताह भक्ति ज्ञान यज्ञ के उपलक्ष्य पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन पर पंडित नीरज शर्मा द्वारा मुख्य यजमान सुरेंद्र सिंह व उनकी पत्नी सुमन देवी से पूजन कराया गया। गांव मे अर्चना देवी विनीता देवी, रेखा रानी, सुधा देवी आदि समेत 21 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई। कलश यात्रा का ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जनपद अमरोहा के कस्बा मंडी धनौरा निवासी कथा वाचक सौरभ कौशिक ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के सुनने से श्रृद्धालुओं के कष्ट दूर हो जाते है और धर्म लाभ भी प्राप्त होता है। इसके बाद सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरू की। इस अवसर पर यशवीर सिंह, चंचल कुमार, बबलू, योगेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, मनदीप सिंह आदि समेत समस्त ग्रामीणों का सहयोग रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन निकाली कलश यात्रा #KalashYatraTakenOutOnTheFirstDayOfShrimadBhagwatKatha #SubahSamachar