ककोड़ा मेला: बदायूं में गंगा तट पर श्रद्धा-संस्कृति और समर्पण का संगम, हजारों श्रद्धालुओं ने किया स्नान
बदायूं जिले का ऐतिहासिक ककोड़ा मेला धीरे-धीरे मिनी कुंभ का रूप ले चुका है। रविवार को गंगा तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भोर होते ही गंगा के मुख्य स्नान घाट, कुर्मियान घाट और गंगापुर घाट हर-हर गंगे, जय मां गंगे के जयकारों से गुंजायमान हो गए। हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया। सुबह से ही ककोड़ा की धरती पर श्रद्धालुओं का कारवां रुकने का नाम नहीं ले रहा था। दूर-दराज के जिलों, यहां तक कि दूसरे प्रदेशों से भी लोग गंगा स्नान और धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेने पहुंचे। गंगा किनारे तंबुओं का विशाल शहर बस गया है। चारों ओर रंग-बिरंगे टेंट, झंडे, माला-मंडप और पूजा सामग्री की दुकानों ने मेले को जीवंत बना दिया है। हर साल गंगा की रेती पर बसने वाला ककोड़ा मेला अब सिर्फ एक स्थानीय आयोजन नहीं, बल्कि जनविश्वास और अध्यात्म का उत्सव बन चुका है। यहां न केवल धार्मिक अनुष्ठान होते हैं, बल्कि व्यापार, हस्तशिल्प, भोजन, लोकगीत और ग्रामीण संस्कृति की झलक भी देखने को मिलती है। इस बार श्रद्धालुओं की संख्या पिछले वर्षों के मुकाबले कहीं अधिक बताई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 17:11 IST
ककोड़ा मेला: बदायूं में गंगा तट पर श्रद्धा-संस्कृति और समर्पण का संगम, हजारों श्रद्धालुओं ने किया स्नान #CityStates #Budaun #UttarPradesh #KakodaMela #GangaSnan #GangaRiver #SubahSamachar
