Uttarakhand News: क्या चार नवंबर को कैंची धाम में नीब करौरी बाबा के दर्शन नहीं होंगे? जानें वजह

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करेंगी। राष्ट्रपति के कार्यक्रम के चलते सुरक्षा दृष्टि के तहत कैंची धाम मंदिर समिति की ओर से मंगलवार की सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक कैंची धाम में श्रद्धालुओं की आवाजाही बंद रखी गई है। ये पढ़ें-UK News: आज नैनीताल पहुंचेंगी राष्ट्रपति, सुरक्षा में 1500 अधिकारी और कर्मचारी तैनात; चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप साह भय्यू ने बताया कि मंगलवार को राष्ट्रपति के कार्यक्रम के चलते सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक मंदिर बंद रखा गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति की सुरक्षा की दृष्टि के तहत श्रद्धालु दोपहर 12 बजे बाद ही मंदिर में दर्शन कर पाएंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 10:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand News: क्या चार नवंबर को कैंची धाम में नीब करौरी बाबा के दर्शन नहीं होंगे? जानें वजह #CityStates #Nainital #PresidentDraupadiMurmu #PresidentDraupadiMurmuNainitalVisit #DraupadiMurmu #PresidentDraupadiMurmuKainchiDhamVisit #KainchiDham #SubahSamachar