Kadhi Chawal Recipe: कढ़ी बनानी नहीं आती? गोवर्धन पूजा पर ट्राई करें ये आसान विधि, हर कोई करेगा तारीफ

Kadhi Chawal Recipe For Govardhan Puja:गोवर्धन पूजा, दिवाली के अगले दिन मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण पर्व है, जो अन्नकूट उत्सव के रूप में भी प्रसिद्ध है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को विभिन्न प्रकार के व्यंजन अर्पित किए जाते हैं, लेकिन कई क्षेत्रों में खासतौर पर कढ़ी चावल बनाना अनिवार्य परंपरा मानी जाती है। कढ़ी को सात्विक भोजन माना जाता है, और ये पूजा के शुद्ध वातावरण के अनुरूप भी होती है। सादगी और स्वाद से भरपूर कढ़ी न केवल पेट को हल्की लगती है, बल्कि पूजा के बाद पारंपरिक भोज में इसका अपना एक अलग ही महत्व होता है। अगर आप भी इस गोवर्धन पूजा पर स्वादिष्ट और आसान तरीके से कढ़ी चावल बनाना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं इसकी आसान विधि, जिससे आप घर पर झटपट पारंपरिक स्वाद का आनंद ले सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 13:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kadhi Chawal Recipe: कढ़ी बनानी नहीं आती? गोवर्धन पूजा पर ट्राई करें ये आसान विधि, हर कोई करेगा तारीफ #Food #National #KadhiChawalRecipe #GovardhanPuja2025 #SubahSamachar