Chhattisgarh: कबीरधाम मेडिकल कॉलेज को मिली 60 पदों की स्वीकृति, स्वास्थ्य सेवाओं में आएगा बड़ा बदलाव
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा की पहल से कबीरधाम जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का सपना अब साकार होने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ गया है। राज्य शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से नवीन मेडिकल कॉलेज के लिए 60 शिक्षकीय और कार्यालयीन पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह निर्णय कबीरधाम जिले के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो जिले की स्वास्थ्य सेवाओं, चिकित्सा शिक्षा और रोजगार अवसरों को नई ऊंचाई देगा। जारी आदेश अनुसार स्वीकृत पदों में डीन का 01 पद, प्राध्यापक 07, सह प्राध्यापक 08, सहायक प्राध्यापक 10, सीनियर रेसिडेंट 05, जूनियर रेसिडेंट 05, प्रशासकीय अधिकारी 01, लाइब्रेरियन 01, कार्यालय अधीक्षक 01, सहायक कार्यालय अधीक्षक 01, मेडिको सोशल वर्कर 03, स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 के एक , टेक्नीशियन 10, सहायक ग्रेड-2 के एक , सहायक ग्रेड-3 के दो, डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट 01 तथा भृत्य के 02 पद शामिल हैं। यह स्वीकृति विजय शर्मा के सतत प्रयास व पहल का परिणाम है। उन्होंने कबीरधाम जिले में चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को अपनी प्राथमिकता में रखा है। विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के प्रत्येक जिले को चिकित्सा सुविधाओं से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कबीरधाम में मेडिकल कॉलेज की स्थापना जिलेवासियों का सपना था, जो अब साकार होने की दिशा में निर्णायक रूप से आगे बढ़ चुका है। यह कॉलेज जिले के स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में नए अध्याय की शुरुआत करेगा। कबीरधाम जिले के विकास यह निर्णय एक मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। शिक्षकीय व कार्यालयीन पदों की स्वीकृति मिलने के बाद अब कबीरधाम में उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं, आधुनिक लैब, अत्याधुनिक उपकरण और शोध सुविधा उपलब्ध होंगी।जटिल बीमारियों के इलाज के लिए अब मरीजों को बड़े शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 19:41 IST
Chhattisgarh: कबीरधाम मेडिकल कॉलेज को मिली 60 पदों की स्वीकृति, स्वास्थ्य सेवाओं में आएगा बड़ा बदलाव #CityStates #Chhattisgarh #Kabirdham #SubahSamachar
