कबीरचौरा अस्पताल: शव वाहिनी का इंतजार करते रह गए परिजन, फिर निजी एंबुलेंस से ले गए; चालक ने फोन नहीं उठाया

Varanasi News: कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल से चलने वाली शव वाहिनी का लाभ अस्पताल में मृतकों के परिजनों को नहीं मिल पा रहा है। यहां से चलने वाली शव वाहिनी केवल नाम की ही रह गई है। कैथी के रहने वाले बुजुर्ग के परिजन सुबह में उन्हें लेकर इलाज के लिए आए थे। इस बीच इमरजेंसी में ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन बुजुर्ग के शव को निजी एंबुलेंस से लग गए। अस्पताल में मृतकों को शव वाहिनी का लाभ मिल सके, इसके लिए जगह-जगह नंबर चस्पा किए गए हैं। जिस पर दो ड्राइवरों का नंबर लिखा हुआ है। हालांकि परिजनों का कहना है कि लगातार फोन करने के बावजूद दोनों ही ड्राइवरों का फोन नहीं उठा। परिजन करीब आधे घंटे तक अस्पताल परिसर में इधर-उधर भटकते रहे, लेकिन कोई जिम्मेदार कर्मचारी उन्हें इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका। हालांकि इस संबंध में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि एक एंबुलेंस चालक छुट्टी पर था, जिसके कारण ऐसी समस्या हुई होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 23:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कबीरचौरा अस्पताल: शव वाहिनी का इंतजार करते रह गए परिजन, फिर निजी एंबुलेंस से ले गए; चालक ने फोन नहीं उठाया #CityStates #Varanasi #KabirChauraVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar