Hisar: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप जेल में बंद है ज्योति मल्होत्रा, राखी बंधवाने पहुंचे पिता हरीश
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हिसार सेंट्रल जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से रक्षाबंधन के मौके पर उनके पिता हरीश मल्होत्रा ने जेल में मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, हरीश मल्होत्रा अपनी बेटी से राखी बंधवाने के लिए जेल पहुंचे, जिसने भावनात्मक माहौल पैदा कर दिया। ज्योति मल्होत्रा, जो सोशल मीडिया पर 'ट्रैवल विद जो' के नाम से मशहूर हैं।16 मई 2025 को हिसार पुलिस ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था। उन पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को संवेदनशील जानकारी देने और सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान की सकारात्मक छवि बनाने का आरोप है। ज्योति चार बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी हैं, जिसमें से एक बार क्रिकेट मैच देखने और तीन बार श्रद्धालु जत्थे के साथ गई थीं। उनकी गिरफ्तारी के बाद से यह मामला सुर्खियों में है। ज्योति की जमानत याचिका को हिसार कोर्ट ने पहले खारिज कर दिया था, और उनकी हिरासत अवधि बार-बार बढ़ाई जा रही है। उनके वकील कुमार मुकेश का कहना है कि अगर पुलिस 90 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल नहीं करती, तो वे डिफॉल्ट बेल के लिए आवेदन करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 09, 2025, 11:28 IST
Hisar: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप जेल में बंद है ज्योति मल्होत्रा, राखी बंधवाने पहुंचे पिता हरीश #CityStates #Hisar #Haryana #JyotiMalhotra #SubahSamachar