Noida News: शांतिकुंज हरिद्वार से चलकर बिलासपुर पहुंची ज्योति कलश यात्रा

शांतिकुंज हरिद्वार से चलकर बिलासपुर पहुंची ज्योति कलश यात्राबिलासपुर (संवाद)। शांतिकुंज हरिद्वार ने स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस उपलक्ष्य में पूरे देश में ज्योति कलश यात्रा निकाली जा रही है। रविवार को ज्योति कलश यात्रा का रथ बुलंदशहर से चलकर बिलासपुर पहुंचा। गायत्री परिवार के सदस्यों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। रथ के प्रभारी संजय त्यागी ने बताया, पूरे देश में 4 रथ चल रहे हैं इनका उद्देश्य मानव के अंदर की कमियों को दूर करना और अपनी नेक कमाई का कुछ भाग सत्कर्म में लगाने के प्रति जागरूक करना है। कुलदीप मित्तल ने बताया, आचार्य श्रीराम शर्मा ने 1926 में हरिद्वार में अखंड दीप की स्थापना की थी। वही, ज्योति कलश यात्रा घर-घर जाकर अच्छे कर्म करने का संदेश देने के लिए निकाली जा रही है। इस दौरान अरुण शर्मा, सुशील अग्रवाल, राजेंद्र त्यागी, मनोज शर्मा, नवनीत कुमार समेत मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 19:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: शांतिकुंज हरिद्वार से चलकर बिलासपुर पहुंची ज्योति कलश यात्रा #JyotiKalashYatraStartedFromShantikunjHaridwarAndReachedBilaspur. #SubahSamachar