iOS 26 Bug: iMessage में बग से भड़के जस्टिन बीबर, सोशल मीडिया पर लगाई Apple की क्लास, एलन मस्क ने भी ली चुटकी
iOS 26 में मेजर अपडेट आने के बाद iMessage में मौजूद एक बग लोगों को परेशान कर रहा है। इस बार पॉपस्टार जस्टिन बीबर ने इस गड़बड़ी को लेकर एपल पर भड़क गए और मजाकिया अंदाज में Apple इंजीनियरों को चेतावनी दे डाली। बीबर ने लिखा कि अगर यह समस्या जल्द नहीं सुधरी, तो वह Apple डेवलपर्स को “रीयर-नेकेड चोकहोल्ड” में डाल देंगे। बता दें कि यह रेसलिंग के मंच पर अपने अपोनेंट को पटखनी देने का एक तरीका है। क्या है जस्टिन बीबर की परेशानी बीबर की शिकायत iMessage के उस डिजाइन से है जिसमें डिक्टेशन बटन और सेंड बटन बहुत करीब रखे गए हैं। इसकी वजह से कई बार यूजर्स का अंगूठा गलत बटन पर चला जाता है और डिक्टेशन मोड अचानक एक्टिव हो जाता है। ऐसा होने पर फोन में बज रहा म्यूजिक प्लेबैक अचानक रुक जाता है। यह भी पढ़ें:बंद आईफोन भी हो सकता है ट्रैक, नहीं जानते ये जबरदस्त ट्रिक तो यहां जानें बीबर के मुताबिक यह डिजाइन काफी परेशान करने वाला है और इसे तुरंत ठीक किया जाना चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि सेंड बटन पर कंपनी को मल्टीपल फंक्शन नहीं देने चाहिए। If I hit this dictation button after sending a text and it beeps and stops my music one more time, Im gonna find everyone at apple and put them in a rear naked choke hold Even if I turn off dictation I somehow hit the voice note thing The send button should not have multiple… pic.twitter.com/9R0oKw239L — Justin Bieber (@justinbieber) December 6, 2025 एलन मस्क ने भी कसा तंज टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क ने बीबर की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए दो फायर इमोजी लगाए और उनका समर्थन किया। इससे साफ है कि यह समस्या सिर्फ बीबर या आम यूजर्स तक सीमित नहीं है, बल्कि कई हस्तियां भी इस गड़बड़ी से परेशान हैं। अपडेट के साथ ही विवादों में घिरा iOS 26 सितंबर 2025 में iOS 26 का अपडेट लॉन्च होते ही आलोचनाओं का शिकार बना गया। यूजर्स शुरुआत से ही शिकायत कर रहे हैं कि इसका नया लिक्विड ग्लास डिजाइन आंखों पर जोर डालता है, जिससे टेक्स्ट को पढ़ना अब उतना सुविधाजनक नहीं रहा। इसके अलावा कई यूजर्स ने UI के काफी भारी होने की भी शिकायतें की। हाल ही में Apple ने ट्रांसपेरेंसी को कम करने का विकल्प दिया, लेकिन iMessage का यह नया बग यूजर्स के लिए एक नया सिरदर्द बन गया है। यह भी पढ़ें:एंड्रॉयड में आया बड़े काम का अपडेट, लाखों रुपये बचा देगा बस 30 सकेंड दिखने वाला ये फीचर Apple की खामोशी जारी जस्टिन बीबर और एलन मस्क जैसे बड़े नामों की नाराजगी सामने आने के बावजूद Apple ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि यूजर्स उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले iOS पैच अपडेट में इस गड़बड़ी को तुरंत दूर किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 15:25 IST
iOS 26 Bug: iMessage में बग से भड़के जस्टिन बीबर, सोशल मीडिया पर लगाई Apple की क्लास, एलन मस्क ने भी ली चुटकी #Gadgets #National #Whatsapp #SpamCalls #WhatsappPrivacy #SubahSamachar
