Justice Surya Kant: जस्टिस सूर्यकांत बनेंगे 53वें CJI, कैसी रही हरियाणा के गांव से सुप्रीम कोर्ट तक की यात्रा?
देश की राजधानी से करीब 136 किलोमीटर दूर स्थित हरियाणा के हिसार जिले के छोटे-से गांव पेटवाड़ में एक तपती दोपहर में गेहूं की फसल की मड़ाई चल रही थी। धूप की तपिश में पसीने से तरबतर एक दुबला-पतला किशोर अपने भाइयों के साथ मेहनत करने में मशगूल था। अचानक उसने थ्रेशर मशीन बंद कर दी, आसमान की ओर देखा और बुलंद आवाज में कहा कि मैं अपनी जिंदगी को बदल दूंगा। वह बस मैट्रिक पास एक साधारण-सा लड़का था। उस वक्त किसी को यह अंदाजा नहीं था कि सरकारी स्कूल में बोरी पर बैठने वाला वही तालिब-ए-इल्म, एक दिन अदालती इंसाफ का चेहरा बनकर लोगों को न्याय दिलाने का काम करेगा। उस बच्चे का नाम था सूर्यकांत, जो आज भारत के 53वां प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) के तौर पर शपथ लेंगे। जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर, 2025 से 9 फरवरी, 2027 तक लगभग 15 महीने देश की सर्वोच्च अदालत का नेतृत्व करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 03:32 IST
Justice Surya Kant: जस्टिस सूर्यकांत बनेंगे 53वें CJI, कैसी रही हरियाणा के गांव से सुप्रीम कोर्ट तक की यात्रा? #IndiaNews #National #SupremeCourt #SupremeCourtOfIndia #JusticeSuryaKant #ChiefJusticeOfIndia #CjiSuryakant #CjiBrGavai #BrGavai #53rdChiefJusticeOfIndia #SubahSamachar
