Junior Women's National Hockey Championship: झारखंड की हरियाणा पर खिताबी जीत, 2-1 से हराकर विजेता बनी टीम

झारखंड ने रोमांचक मुकाबले में मंगलवार को हरियाणा को 2-1 से हराकर 15वीं जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप डिविजन ए का खिताब अपने नाम कर लिया। स्वीटी डुंगडुंग (10 वें मिनट) और शांति कुमारी (12वें मिनट) ने पहले क्वार्टर में गोल करके अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। हरियाणा की कीर्ति (52वें मिनट) ने आखिरी क्षणों में गोल करके मैच में टीम की वापसी कराने की कोशिश की। हरियाणा के खिलाड़ी हालांकि इसके बाद कोई और मौका बनाने में नाकाम रहे। इससे पहले कांस्य पदक के मैच में उत्तर प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 2-0 से हराया। उत्तर प्रदेश के लिए सुनीता कुमारी (10वां मिनट) और मनीषा पटेल (60वां मिनट) ने गोल किये।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 20:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Junior Women's National Hockey Championship: झारखंड की हरियाणा पर खिताबी जीत, 2-1 से हराकर विजेता बनी टीम #Sports #National #JuniorWomensNationalHockeyChampionship #SubahSamachar