Junior Hockey: जूनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी, हरियाणा-उत्तर प्रदेश, ओडिशा और पंजाब सेमीफाइनल में
हरियाणा, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और पंजाब ने बुधवार को यहां अपने-अपने मुकाबले जीतकर 15वीं हॉकी इंडिया पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दिन के पहले क्वार्टर फाइनल में हॉकी इंडिया ने कड़े मुकाबले में हॉकी कर्नाटक को 3-2 से शिकस्त दी जबकि दूसरे क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश ने हॉकी मध्य प्रदेश के खिलाफ करीबी मुकाबले में 2-1 से जीत दर्ज की। हॉकी ओडिशा ने बेहद एकतरफा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मणिपुर हॉकी को 9-0 से रौंद दिया जबकि दिन के अंतिम मुकाबले में हॉकी पंजाब ने हॉकी झारखंड के खिलाफ 4-1 की आसान जीत दर्ज की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 08:51 IST
Junior Hockey: जूनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी, हरियाणा-उत्तर प्रदेश, ओडिशा और पंजाब सेमीफाइनल में #Hockey #International #JuniorMenNationalHockey #Haryana #UttarPradesh #Odisha #Punjab #InSemifinals #SubahSamachar