Junior Hockey Championship: जूनियर पुरुष हॉकी राष्ट्रीय प्रतियोगिता, टूर्नामेंट में 30 टीमें भाग लेंगी, जानें

हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 30 टीमें भाग लेंगी, जो मंगलवार से जालंधर में नए डिवीजन आधारित प्रारूप में खेली जाएगी। नया प्रारूप इस वर्ष के शुरू में सीनियर और सब जूनियर पुरुष, महिला तथा जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पहले ही लागू किया जा चुका है। भाग लेने वाली 30 टीमों को डिवीजन ए, डिवीजन बी और डिवीजन सी में विभाजित किया गया है। इसमें अपने से शीर्ष डिवीजन में जगह बनाने और निचले डिवीजन में खिसकने का प्रावधान है। डिवीजन ए में देश की 12 सर्वश्रेष्ठ जूनियर पुरुष टीमें शामिल हैं। इनमें गत विजेता पंजाब, उपविजेता उत्तर प्रदेश और तीसरे स्थान पर रहने वाली हरियाणा भी शामिल हैं। इस डिवीजन के पूल मैच 16 अगस्त से शुरू होंगे, जिसके बाद 20 से 23 अगस्त तक क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे। डिवीजन बी में केवल लीग मैच होंगे, जिसमें शीर्ष पर रहने वाली दो टीम अगले साल डिवीज़न ए में खेलेंगी जबकि अंतिम दो स्थान पर रहने वाली दो टीम डिवीज़न सी में खिसक जाएंगी। इस डिवीजन के मैच 12 से 16 अगस्त तक चलेंगे। डिवीजन सी के मैच भी लीग प्रारूप में खेले जाएंगे, जिसमें टीमों को चार-चार टीमों के दो पूल में बांटा गया है। इसमें शीर्ष दो टीम अगले साल डिवीजन बी का हिस्सा होंगी। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा, जूनियर टूर्नामेंट भारतीय हॉकी के भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। युवा खिलाड़ी इस प्रारूप में खेलकर बहुत कुछ सीखेंगे क्योंकि हमें सभी डिवीजनों की टीमों के बीच एक अलग स्तर की प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 15:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Junior Hockey Championship: जूनियर पुरुष हॉकी राष्ट्रीय प्रतियोगिता, टूर्नामेंट में 30 टीमें भाग लेंगी, जानें #Hockey #International #JuniorHockeyChampionship #JuniorMensHockeyNationalChampionship #30Teams #WillParticipate #InTournament #SubahSamachar