Noida News: 2018 के कोरोना काल से भी ज्यादा साफ रहा जुलाई

नई दिल्ली। जुलाई का वायु गुणवत्ता सूचकांक छह साल की तुलना में सबसे साफ दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की ओर से बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बदलते मौसम और कई प्रयासों से जुलाई दिल्ली में 2018 के बाद से सबसे साफ हवा अधिकतम वायु गुणवत्ता सूचकांक 78 के साथ संतोषजनक श्रेणी में रहा। इसे कोविड-19 लॉकडाउन वाले वर्ष 2020 से भी अधिक स्वच्छ दर्ज किया गया है। वहीं, जुलाई का औसत एक्यूआई 2018 में 104, 2019 में 134, 2020 में 84, 2021 में 110, 2022 में 87, 2023 में 84 व 2024 में 96 दर्ज किया गया था। इसके अलावा जुलाई में सबसे अधिक संतोषजनक दिन (एक्यूआई 51-100) भी देखे गए। ऐसे में इस महीने में 29 दिन संतोषजनक श्रेणी में रहे जबकि केवल दो दिन ही मध्यम श्रेणी में दर्ज किए गए। वहीं, 2018 में 16, 2019 में 12, 2020 में 25, 2021 में 20, 2022 में 25, 2023 में 26 और 2024 में 17 दिन संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किए गए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 21:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: 2018 के कोरोना काल से भी ज्यादा साफ रहा जुलाई #JulyWasCleanerThan2018'sCoronavirus #SubahSamachar