Delhi News: स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान डूबने से जूस कारोबारी की मौत
-शालीमार बाग इलाके की घटना, छोटे भाई व दोस्तों के साथ गए थे नहाने, पूल को एमसीडी करती है संचालित-रविवार को बंद होने के बाद भी इनके वहां पहुंचने को लेकर पुलिस सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ -पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुटीअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। शालीमार बाग स्थित बीके-टू के एमसीडी स्वीमिंग पूल में रविवार शाम जूस कारोबारी अंकित (22) की डूबने से मौत हो गई। वह अपने छोटे भाई और तीन दोस्तों के साथ नहाने गए थे। गहरे पानी में जाने के बाद उसके भाई और दोस्तों ने उन्हे बचाने की कोशिश की। किसी तरह से बाहर निकालकर उनको पास के अस्पताल में ले जाया गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच के दौरान कई लापरवाही सामने आई है। पुलिस घटना के दौरान वहां मौजूद गार्ड से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे घटना की सूचना मिली। अंकित की आदर्श नगर इलाके में जूस की दुकान है। उनके भाई ने पुलिस को बताया कि स्विमिंग पूल दस फुट गहरा है। नहाने के दौरान अंकित गहने पानी में चए गए। डूबते देख भाई और दोस्तों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। शुरुआती जांच के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीके-दो स्थित इस स्विमिंग पूल का संचालन दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) करता है। जिसकी तीन दिन पहले ही बिल जमा नहीं करने पर बिजली काट दी गई थी। रविवार को स्वीमिंग पूल आम लोगों के लिए बंद रहता है। ऐसे में अंकित अपने भाई व दोस्तों के साथ अंदर कैसे गए। घटना के समय वहां कोई लाइफ गार्ड मौजूद था या नहीं, इसके बारे में जानकारी के लिए पुलिस ने अंकित के भाई, उनके दोस्तों और सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ कर रही है। मौके पर छानबीन के दौरान पुलिस को रजिस्टर में अंकित व उसके साथ गए लोगों की कोई इंट्री नहीं मिली है। आशंका है कि सिक्योरिटी गार्ड ने पैसों के लालच में उनको नहाने की इजाजत दी होगी। पुलिस पूरी घटना की जानकारी के लिए सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:01 IST
Delhi News: स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान डूबने से जूस कारोबारी की मौत #JuiceBusinessmanDiesDueToDrowningWhileBathingInSwimmingPool #SubahSamachar