चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज होगा 'अरासन' का प्रोमो, साथी कलाकार के लिए जूनियर एनटीआर करेंगे ये बड़ा काम
तमिल निर्देशक वेत्रिमारन और अभिनेता सिलंबरासन टीआर फिल्म 'अरासन' में एक साथ काम करने के लिए तैयार हैं। सिलंबरासन की यह 49वीं फिल्म है। निर्माताओं ने जानकारी दी है कि 'अरासन' का तेलुगु में नाम 'साम्राज्यम' है। फिल्म का प्रोमो कल सुबह 10:07 बजे रिलीज किया जाएगा। खास बात यह है कि जूनियर एनटीआर इसका अनावरण करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 21:20 IST
चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज होगा 'अरासन' का प्रोमो, साथी कलाकार के लिए जूनियर एनटीआर करेंगे ये बड़ा काम #Entertainment #SouthCinema #National #ArasanPromo #JrNtr #SilambarasanTr #Str #VetriMaaran #Arasan #Saamrajyam #SubahSamachar