Joshimath Sinking: तेजी से बढ़ रहीं दरारें, 603 पहुंची भू-धंसाव की चपेट में आए घरों की संख्या, NDRF तैनात

करीब तीन किमी क्षेत्रफल में फैला जोशीमठ शहर आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है। शहर में स्थित 12 हजार 398 घरों में से 603 घरों में दरारें आ चुकी हैं। इनमें ऐसे कितने घर हैं, जो अब रहने के लिहाज से पूरी तरह से असुरक्षित हैं, स्थानीय प्रशासन की ओर से इसका सर्वेक्षण किया जाएगा। शासन की ओर से इस संबंध में शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा गया है। इससे पहले बीते दिवस सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा के निर्देशन में गई छह सदस्यीय विशेषज्ञ समिति दो दिन जोशीमठ का दौरा करने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है। रिपोर्ट में पूरी तरह से असुरक्षित भवनों को गिराए जाने का उल्लेख किया गया था। अभी तक चिह्नित किए गए 603 घरों में से 68 भवनों को खाली करा लिया गया है। इन परिवारों को अस्थायी रूप से जोशीमठ में ही चिह्नित किए गए स्थलों में ठहराया गया है। समिति ने प्रभावित परिवारों के लिए फेब्रिकेटेड घर बनाए जाने की सिफारिश भी की है। समिति के अध्यक्ष व सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिंहा बताया कि इस काम का जिम्मा केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) सौंपा जाएगा। संस्थान से अगले दो दिन में इस संबंध में फेब्रिकेटेड घरों के डिजाइन, वेंडर इत्यादि की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। Joshimath Sinking:जोशीमठ में सभी निर्माण कार्यों पर रोक, फिर भी कट रहे पहाड़, जानिए आज की ये ग्राउंड रिपोर्ट नगर में हो रहे भू-धंसाव को देखते हुए यहां एनडीआरएफ की तैनाती कर दी गई है। यहां पर एनडीआरएफ के 21 जवानों को तैनात किया गया है। एनडीआरएफ के डीआईजी गंभीर सिंह चौहान ने बताया टीम को नगर में अलर्ट मोड में रखा गया है। प्रशासन के साथ वह हर समय मदद के लिए तैयार रहेंगे। बताया कि जरूरत पड़ने पर टीम में अन्य सदस्यों की तैनाती की जाएगी। साथ ही देहरादून और हल्द्वानी में भी टीम को तैयार रखा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 19:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Joshimath Sinking: तेजी से बढ़ रहीं दरारें, 603 पहुंची भू-धंसाव की चपेट में आए घरों की संख्या, NDRF तैनात #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #JoshimathLandslide #JoshimathSinking #LandslideInJoshimath #जोशीमठभू-धंसाव #Joshimath #CmDhami #PushkarSinghDhami #JoshimathIsSinking #Landslide #Lci1 #SubahSamachar