Joshimath: आक्रोशित महिलाओं ने रोका टीम का रास्ता, छलका दर्द, बोलीं- विकास चाहिए विनाश नहीं, देखें Video

जोशीमठ में लगातार बढ़ रही दरारेंप्रशासन के लिए चुनौती बढ़ा रही है। जहां उनके सामने लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने, पुनर्वास की चुनौती है तो वहीं लगातार धंसते जोशीमठ को बचाने की भी समस्या है। सरकार जोशीमठ को बचाने और लोगों को भी तत्कालिक राहत देने की बात तो कर रही है, लेकिन यहां आश्वासन पर लोगों का आक्रोश थम नहीं रहा है।एनटीपीसी के टनल में तकनीकी विशेषज्ञ टीम पहुंच गई है। शुक्रवार को यहां पहुंची विशेषज्ञों की टीम का आक्रोशित महिलाओं ने रास्ता रोक दिया। गुस्साई महिलाओं ने कहा कि उन्हें विकास चाहिए है, लेकिन यह विनाश उन्हें स्वीकार्य नहीं। अमर उजाला से बातचीत में ग्रामीणविजय बिष्ट ने कहा कि अपने सामने अपने घर और शहर की ऐसी हालत देखी नहीं जा रही है। विकास के नाम पर हमारे शहर का ऐसा हाल कर दिया गया है। आज संकट हमारे सामने हैं। पानी घर तक पहुंच रहा है। इस स्थिति परअमर उजाला से विशेष बातचीत की चमोली के मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश। सवाल: आप कई दिन से यहां का दौरा कर रहे हैं। आपने क्या पाया कि समस्या की जड़ कहां है जवाब: यहां एक वाटर सोर्स है, जिससे लगातार मॉश्चर आ रही है। यहां टीम आई हुई है, एनआईटी, एनआईएच, आईआईटी, वाडिया से विशेषज्ञ आए हुए हैं। इसका कारण तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हमारा मुख्य प्रयास तत्काल लोगों को रिहेब की राहत देने पर है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 14:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Joshimath: आक्रोशित महिलाओं ने रोका टीम का रास्ता, छलका दर्द, बोलीं- विकास चाहिए विनाश नहीं, देखें Video #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #JoshimathLandslide #JoshimathSinking #LandslideInJoshimath #GatewayOfHimalayas #Pmo #जोशीमठभू-धंसाव #Joshimath #SubahSamachar