Joshimath: ढहाए जाएंगे खतरनाक भवन, पहले तोड़े जाएंगे दो होटल, कुछ देर में शुरू होगी कार्रवाई, लोगों में आक्रोश

जोशीमठ में भू-धंसाव के चलते असुरक्षित हो चुके भवनों को गिराने का अभियान आज मंगलवार से शुरू होगा। मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु ने असुरक्षित भवनों को गिराने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) के वैज्ञानिकों की देखरेख में लोनिवि की टीम भवनों को ढहाने का काम करेगी, दोनों संस्थानों की टीमें जोशीमठ पहुंच गई हैं। असुरक्षित भवनों पर लाल निशान लगा दिए गए हैं। सचिव आपदा प्रबंधन डॉ.रंजीत सिन्हा ने बताया कि जोशीमठ पहुंची सीबीआरआई की टीम ने सोमवार को मलारी इन और माउंट व्यू होटल का सर्वे किया था। इन दोनों होटलों से भवनों को ढहाने की शुरुआत होगी। इन होटलों को अत्यधिक क्षति पहुंची है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 10:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Joshimath: ढहाए जाएंगे खतरनाक भवन, पहले तोड़े जाएंगे दो होटल, कुछ देर में शुरू होगी कार्रवाई, लोगों में आक्रोश #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #JoshimathLandslide #JoshimathSinking #LandslideInJoshimath #जोशीमठभू-धंसाव #Joshimath #CmDhami #PushkarSinghDhami #Lci1 #JoshimathBuildingsDemolished #JoshimathCollapse #JoshimathSinkingReason #AmarUjalaSpecialReport #AmarUjalaJoshimathReport #SubahSamachar