Joshimath:...तो क्या टनल के लिए विस्फोट करने से ही हो रहा भू-धंसाव? प्रशासन ने NTPC के सभी कार्यों पर लगाई रोक

जोशीमठ में भू-धंसाव को लेकर बृहस्पतिवार को क्षेत्र मेंबाजार पूरी तरह से बंद रहा। प्रभावित लोगों ने दिनभर बदरीनाथ हाईवे पर चक्काजाम रखा। इस दौरान आने-जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है किजोशीमठ में भूमिगत टनल के निर्माण को लेकरविस्फोट किए जा रहे हैं। जिससे जोशीमठ नगर में भू-धंसाव हो रहा है। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि बदरीनाथ हाईवे पर हेलंग बाईपास मार्ग के निर्माण के साथ ही एनटीपीसी के परियोजना निर्माण कार्य को तत्काल रोकने के निर्देश दे दिए गए हैं। Joshimath Sinking:पीएमओ कर रहा जोशीमठ भू-धंसाव मामले की निगरानी, कुछ ही देर में पहुंचेगी सर्वे के लिए टीम एनटीपीसी को प्रभावित परिवारों के लिए जोशीमठ के सुरक्षित स्थानों में लगभग 2000 प्री फेब्रीकेट हट्स बनाने के भीनिर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों के आश्वासन पर दोपहर साढ़े तीन बजे लोगों ने हाईवे से जाम हटाया और अपने घरों को लौट गए। जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 16:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Joshimath:...तो क्या टनल के लिए विस्फोट करने से ही हो रहा भू-धंसाव? प्रशासन ने NTPC के सभी कार्यों पर लगाई रोक #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #JoshimathLandslide #LandslideInJoshimath #SaveJoshimathMovement #Joshimath #CracksInJoshimathHouse #CracksInHouse #भू-धंसाव #JoshimathSinking #PmModi #PmoOffice #SubahSamachar