Joshimath: मौसम की मेहरबानी, न बरसे आसमान से पानी...प्रभावित कर रहे प्रार्थना, नृसिंह मंदिर में हुआ यज्ञ

आपदा प्रभावित भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि अभी बारिश न आए। ऐसे ही धूप खिली रहे तो उनका सामान बच सकता है। जोशीमठ क्षेत्र में छिटपुट मौसम खराब होने के बाद मौसम सामान्य बना हुआ है। दिनभर धूप खिल रही है। हालांकि कुछ देर के लिए थोडी बारिश हुई, लेकिन रात को मौसम खुल गया था। मौसम में ठंडक बरकरार है। सुबह और रात को तापमान एक डिग्री तो दिन में 12 डिग्री तक पहुंच रहा है। जिससे कोरी ठंड से आपदा प्रभावितों के मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।कई लोगों ने अपने घर तो खाली कर दिए हैं, लेकिन घर के जरुरी सामान भवन की छत में यहा आंगन में ढकाकर रखी है। इस सामान को लोग किराए के घरों में और अपने रिश्तेदारों के यहां भेज रहे हैं। सूरज कपरवाण का कहना है कि भगवान की मेहरबानी ही है कि अभी तक बारिश और बर्फबारी ज्यादा नहीं हुई। दो दिन पहले ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी तो हुई है, लेकिन निचले क्षेत्रों में बारिश कम हुई। जिससे राहत मिली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 14:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Joshimath: मौसम की मेहरबानी, न बरसे आसमान से पानी...प्रभावित कर रहे प्रार्थना, नृसिंह मंदिर में हुआ यज्ञ #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Chamoli #JoshimathCrisis #CmDhami #Joshimath #JoshimathLandslide #JoshimathIsSinking #JoshimatSinking #UttarakhandNews #PushkarSinghDhami #जोशीमठभू-धंसाव #Lci1 #SupremeCourt #SubahSamachar