Johnny Lever Birthday: सड़क पर कलम बेचते हुए कलाकार बने जॉनी, कभी शाहरुख खान से ज्यादा मशहूर रहे 'कॉमेडी किंग'

फिल्मों का मुख्य आकर्षण नायक-नायिका होते हैं। मगर, सपोर्टिंग किरदार भी कई बार कमाल कर जाते हैं। खासकर, जब वे हास्य से लबरेज हों। ऐसे ही सपोर्टिंग रोल करके जॉनी लीवर ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है और 'कॉमेडी किंग' का टैग हासिल किया है। सैंकड़ों फिल्मों को उन्होंने अपनी कॉमेडी के छींटे से गुलजार किया है। आज अभिनेता का जन्मदिन है। जानते हैं उनसे जुड़े किस्से

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 13, 2025, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Johnny Lever Birthday: सड़क पर कलम बेचते हुए कलाकार बने जॉनी, कभी शाहरुख खान से ज्यादा मशहूर रहे 'कॉमेडी किंग' #Bollywood #National #JohnnyLever #JohnnyLeverBirthday #SubahSamachar