Jofra Archer: 2023 में वापसी को तैयार हैं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर, आईपीएल में बुमराह के साथ बरपाएंगे कहर

पिछले साल कोहनी और पीठ की चोट से परेशान रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर 2023 में शानदार वापसी करने को तैयार हैं। उन्होंने ट्वीट किया है कि 2022 का शुक्रिया, 2023 अब मैं वापसी को तैयार हूं। पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें आठ करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह भाग नहीं ले पाए थे। आगामी सीजन में वह जसप्रीत बुमराह के साथ मुंबई के लिए घातक जोड़ी के रूप में प्रभाव छोड़ सकते हैं। मुंबई फ्रेंचाइजी ने ने उन्हें पहली दक्षिण अफ्रीकी टी-20 लीग के लिए भी केपटाउन टीम में चुना है। आर्चर ने 2019 वनडे विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट लिए थे। उन्होंने पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च 2021 में खेला था। वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 27 वर्षीय तेज गेंदबाज आर्चर को फिट होने के बाद अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया है। लगभग दो वर्ष तक वह चोट के कारण मैदान से दूर थे। आर्चर के कोहनी में चोट लगी थी। उनकी कोहनी के दो ऑपरेशन हुए हैं। मई में उनकी वापसी तय मानी जा रही थी, लेकिन पीठ की समस्या से इसमें और विलंब हुआ। इंग्लैंड की टीम जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी। पहले यह दौरान दिसंबर 2020 में होना था लेकिन कोविड-19 के कारण यह स्थगित हो गया था। तीन मैचों की सीरीज छह दिनों में खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को ब्लोमफोंटेन में होगा। इसी मैदान पर 29 जनवरी को दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, तीसरा वनडे किंबरले में आयोजित होगा। इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी। वहां 16 फरवरी से पहला टेस्ट माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट 24 फरवरी से वेलिंग्टन में होगा। दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम:जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉपले, डेविड विली, क्रिस वोक्स।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 22:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jofra Archer: 2023 में वापसी को तैयार हैं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर, आईपीएल में बुमराह के साथ बरपाएंगे कहर #CricketNews #International #JofraArcher #EnglandFastBowler #JofraArcherEngland #ReadyToReturn #In2023 #WillWreakHavoc #InIpl #Ipl2023 #With #JapritBumrah #MumbaiIndians #SubahSamachar