ICAI Topper: हार्दिक कच्छवाहा ने सीए फाइनल में देशभर में दसवां स्थान पाया, फाउंडेशन में युवराज का 20वां स्थान
जोधपुर के लिए सोमवार का दिन गर्व का रहा, जब हार्दिक कच्छवाहा ने सीए फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 10 हासिल कर शहर का नाम देशभर में रोशन किया। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर 2025 में आयोजित सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए, जिसमें जोधपुर के कई विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। जैसे ही परिणाम घोषित हुआ, हार्दिक के घर पर जश्न का माहौल बन गया। परिवारजनों ने उसे माला पहनाकर मुंह मीठा कराया और रिश्तेदारों ने पहुंचकर बधाइयां दीं। 429 विद्यार्थियों ने दी CA फाइनल परीक्षा, 11 ने मारी बाजी आईसीएआई जोधपुर शाखा अध्यक्ष सीए हेमंत लोहिया के अनुसार, इस वर्ष जोधपुर से 429 छात्र-छात्राओं ने सीए फाइनल परीक्षा में भाग लिया। इनमें से दोनों ग्रुप पास करने वाले 11 विद्यार्थी सफल रहे। केवल ग्रुप-I में 75 विद्यार्थी और ग्रुप-II में 44 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। शहर टॉपर सूची में पहले स्थान पर हार्दिक कच्छवाहा, दूसरे स्थान पर पियूष बाफना और तीसरे स्थान पर रवि अटल रहे। सीए इंटरमीडिएट में राधिका थानवी ने किया टॉप, 26 ने पास किए दोनों ग्रुप सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में जोधपुर से 641 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।इनमें से 26 विद्यार्थियों ने दोनों ग्रुप पास किए, जबकि ग्रुप-I में 34 और ग्रुप-II में 112 विद्यार्थी सफल रहे। शहर की राधिका थानवी ने इंटरमीडिएट में पहला स्थान, भूमिका रामचंदानी ने दूसरा और जसवंत दुग्गड़ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह भी पढ़ें-ICAI CA Inter Topper 2025:जयपुर की नेहा खानवानी ने हासिल की ऑल इंडिया रैंक-1, 505 अंक पाकर रचा इतिहास फाउंडेशन में युवराज को ऑल इंडिया रैंक 20, दक्षिता लाहोटी शहर की सेकंड टॉपर सीए फाउंडेशन परीक्षा में जोधपुर के 647 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 130 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। शहर के युवराज ने ऑल इंडिया रैंक 20 हासिल कर जोधपुर का मान बढ़ाया। वहीं, शहर में दक्षिता लाहोटी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अपनी सफलता पर दक्षिता ने कहा कि उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाना जरूरी है। हार्दिक बोले- आत्मविश्वास और अनुशासन से ही मिलती है सफलता सीए फाइनल टॉपर हार्दिक कच्छवाहा ने कहा कि सीए जैसी कठिन परीक्षा में सफलता पाने के लिए अनुशासन, नियमित अध्ययन और सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट को आत्मविश्वास से पढ़ाई करनी चाहिए और लक्ष्य पर फोकस बनाए रखना चाहिए। यह भी पढ़ें-लुटेरी या दुल्हन:सात फेरों के कुछ घंटे बाद लाखों की नकदी-जेवर लेकर फरार हुई ठगिनी, इस बयान से गहराया रहस्य
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 17:50 IST
ICAI Topper: हार्दिक कच्छवाहा ने सीए फाइनल में देशभर में दसवां स्थान पाया, फाउंडेशन में युवराज का 20वां स्थान #CityStates #Jodhpur #Rajasthan ##jodhpur#ca #SubahSamachar
