Jodhpur: बॉम्बे मोटर्स सर्किल पर यात्री बस में तोड़फोड़ करने का मामला, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
जोधपुर पुलिस ने बॉम्बे मोटर्स सर्किल पर यात्री बस में तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने वाले तीन आरोपियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देशन और पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम विनीत कुमार बंसल के मार्गदर्शन में की गई। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम रोशन मीणा और सहायक पुलिस आयुक्त प्रतापनगर रविन्द्र बोथरा के सुपरविजन में थानाधिकारी गोविन्द व्यास (नि.पु.) के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रकरण का खुलासा किया। कैसे घटी घटना बताया जा रहा है कि 7 नवंबर की रात करीब 11.15 बजे बॉम्बे मोटर चौराहा स्थित उमराव खां पेट्रोल पंप के सामने स्वागत ट्रेवल्स की बस (नं. RJ 19 PC 3030) पर तीन व्यक्तियों ने सरीया, पत्थर और ईंटों से हमला कर शीशे तोड़ दिए। ड्राइवर ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने शराब के लिए पैसे मांगे और धमकी दी कि अगर इस रूट पर शांति से बस चलानी है तो हर महीने ₹8,000 बंधी देनी होगी, वरना बस नहीं चलने देंगे। इस रिपोर्ट पर थाना प्रतापनगर में मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने जांच प्रारंभ की। पढे़ं:राजस्थान में समय से पहले बढ़ी सर्दी, फतेहपुर सबसे ठंडा, जयपुर संभाग में शीत लहर की चेतावनी पुलिस कार्रवाई घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी संसाधनों और मानवीय सूचना के आधार पर टीम को पता चला कि आरोपी शेरगढ़ क्षेत्र में छिपे हुए हैं। इस पर थाना अधिकारी गोविन्द व्यास मय टीम के शेरगढ़ क्षेत्र में दबिश देकर तीनों वांछित आरोपियों को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। जिनमें एक आरोपी दशरथ सिंह उर्फ जसवंत सिंह, दूसरा आरोपीउगमसिंह पुत्र अमरसिंह और तीसरे (नाम स्पष्ट नहीं) को धर दबोचा। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने बस संचालकों से अवैध वसूली के उद्देश्य से वारदात की थी। पुलिस अब इनके नेटवर्क व अन्य संलिप्त लोगों की तलाश कर रही है। जोधपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आमजन से अवैध वसूली या दहशत फैलाने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 20:05 IST
Jodhpur: बॉम्बे मोटर्स सर्किल पर यात्री बस में तोड़फोड़ करने का मामला, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार #CityStates #Crime #Jodhpur #Rajasthan #JodhpurNews #JodhpurHindiNews #JodhpurLatestNews #JodhpurViralNews #JodhpurCrimeNews #SubahSamachar
