Jobs Results Live: यूपी में निकलीं नौकरियां; राजस्थान सीईटी शुरू तो शिक्षक भर्ती में अब भी आवेदन का मौका

Rajasthan CET यानीराजस्थानसामान्य पात्रता परीक्षाआज से शुरू हो चुकी है। राज्य के 10 जिलों में 3418 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो दिन यानी सात और आठ जनवरी को चार पारियों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा में पहली पारी का पेपर सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पारी का पेपर दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक होगा। स्नातक स्तरीयराजस्थानसामान्य पात्रता परीक्षा 2996 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इसमें 11 लाख 27 हजार 659 उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 11:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jobs Results Live: यूपी में निकलीं नौकरियां; राजस्थान सीईटी शुरू तो शिक्षक भर्ती में अब भी आवेदन का मौका #GovernmentJobs #National #SarkariNaukri #SarkariNaukriResults #Jobs #RajasthanCet #NeetPg #SubahSamachar