Lucknow News: दिसंबर से नौकरी की बहार, पॉलीटेक्निक के 2000 युवाओं को मिलेगा रोजगार

लखनऊ। राजकीय पॉलीटेक्निक से डिप्लोमा इंजीनियरिंग करने वाले युवाओं के लिए दिसंबर से नौकरी की बहार आने वाली है। संस्थान में टाटा मोटर्स, मदरसन व एटीएल कंपनी कैंपस प्लेसमेंट करेगी। इनमें दो हजार युवाओं को सालाना तीन लाख रुपये तक के पैकेज पर नौकरी दी जाएगी।राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ के प्लेसमेंट प्रभारी एसपी सोनी ने बताया कि 17 नवंबर से संस्थान में पढ़ने वाले डिप्लोमा इंजीनियरिंग विद्यार्थियों की सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षा शुरू होगी। एक महीने तक चलने वाली इस परीक्षा के बाद देश की बड़ी कंपनियों की ओर से युवाओं को रोजगार देने की प्रकिया शुरू की जाएगी। दिसंबर में अलग-अलग दिन में विशेष कैंपस प्लेसमेंट किया जाएगा। इस संबंध में प्रमुख कंपनियों से बातचीत भी हो चुकी है।संस्थान से कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग व प्रमुख डिप्लोमा इंजीनियरिंग की योग्यता लेने वाले विद्यार्थियों को नौकरी दी जाएगी। वर्कशॉप का भी होगा आयोजनपॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य एसएन सिंह ने बताया कि ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल की ओर से युवाओं के लिए वर्कशाप का भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए संस्थान को अपडेट किया जा रहा है। प्रदेश व देश की बहुचर्चित कंपनियों के प्रतिनिधियों की ओर से विशेष कार्यशाला लगाई जाएगी। औद्योगिक मांग के आधार युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। साक्षात्कार के लिए युवाओं को तैयार किया जाएगा।यूं मिलेंगे नौकरी पाने के अवसरकंपनी-- शहर-- टेक्नीशियन के पद - योग्यता-- वेतनटाटा मोटर्स - अहमदाबाद - 800 - इंजीनियरिंग - 30,000 रुपये महीनाटाटा मोटर्स - लखनऊ - 300 - इंजीनियरिंग - 20,000 रुपये महीनामदरसन - बंगलूरू - 750 - इंजीनियरिंग - 20,000 रुपये महीनाएटीएल - अहमदाबाद - 100- इंजीनियरिंग - 25,000 रुपये महीनास्टोनेक्स - नई दिल्ली - 50 - इंजीनियरिंग - 27,000 महीना

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 02:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Lucknow News



Lucknow News: दिसंबर से नौकरी की बहार, पॉलीटेक्निक के 2000 युवाओं को मिलेगा रोजगार #LucknowNews #SubahSamachar